कोटाPublished: Jan 26, 2024 11:53:48 am
कोटा में बनाए गए देश के सबसे बड़े गोबर गैस प्लांट से बनने वाली कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से कोटा में लक्जरी गाड़ियां दौड़ रही हैं। प्रतिदिन प्लांट से 3,000 किलोग्राम सीबीजी गैस बन रही है। यह गैस कारों को 75 हजार किलोमीटर चलाने के लिए पर्याप्त है।
कोटा में बनाए गए देश के सबसे बड़े गोबर गैस प्लांट से बनने वाली कम्प्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) से कोटा में लक्जरी गाड़ियां दौड़ रही हैं। प्रतिदिन प्लांट से 3,000 किलोग्राम सीबीजी गैस बन रही है। यह गैस कारों को 75 हजार किलोमीटर चलाने के लिए पर्याप्त है। इससे हर रोज 6 से 8 हजार लीटर पेट्रोपदार्थों की बचत के अलावा प्रदूषण से भी राहत मिल रही है। बायो गैस प्लांट में 40-40 लाख टन क्षमता के दो अनलोडिंग टैंक से होते हुए गोबर सेडिमेंटेंशन टैंक में पहुंचता है, जहां गोबर से मिट्टी अलग किया जाता है। इसके बाद फीडिंग टैंक में गोबर की अन्य गंदगियां दूर की जाती है।
Kota Gobar Gas Plant: Cars running on CBG gas made from cow dung | गजबः गोबर से बन रही गैस से दौड़ रहीं हैं लग्जरी कारें, किसान हो रहे मालामाल, जानिए कैसे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika